दिनांक 02 अक्टूबर 2023 स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री माननीय लालबहादुर शास्त्री जी एवम राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी के संयुक्त जयंती के शुभ अवसर पर श्री प्रयागराज सेवा फाउंडेशन ( रजी ) के तत्वाधान में मुलुंड पश्चिम स्थित सेठ करमशी कानजी इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में जयंती समारोह में निःशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवम रक्तदान तथा समाज से संलग्न बहुत सी सेवाओं का कार्यक्रम आयोजित किया गया,फाउंडेशन परिवार से डॉक्टर सुशील त्रिवेदी,आरती पांचाल,सुशीला यादव,प्रीति निकाले,समिक्छा गायकर,आरती सावंत,अफसाना सेख,यश यादव,प्रयागराज से पधारे कथा व्यास आशिषानंद जी,अशोकमिश्र,सुरेश मिश्र, अजित यादव ने भजन व देशभक्ति गीत गा कर श्रोताओं का मन मोह लिया,स्कूल प्रबंधन की तरफ से मुख्य अध्यापिका शबीना शेख,अनिता मेनेजिस,गंगा नायर,अंजली जाधव,दीपावैद्यनाथन,शमशाद सिद्दीकी,भावेश यादव,विशाल सर सभी शिक्षक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष त्रिवेणीप्रसाद तिवारी को स्मृति चिन्ह से नवाजा गया तथा संस्था प्रमुख ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया
0 टिप्पण्या